PM Awas Yojana: सरकार की ओर से देश के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए कई प्रकार की स्कीम चलाई जा रही है। उन्हीं में से एक है पीएम आवास योजना, जिसके तहत जरूरतमंदों लोगों को घरों की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही इस योजना के तहत सब्सिडी की सुविधा भी दी जाती है। अगर आपने भी पीएम आवास योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराया है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, योजना के तहत सब्सिडी का पैसा आ गया है। इस योजना के तहत 2.67 लाख रुपये की सब्सिडी लेने के लिए आवेदन करने वाले चेक कर लें कि आपके खाते में सब्सिडी का पैसा आया या नहीं। वहीं अगर आपने अब तक सब्सिडी के लिए अप्लाई नहीं किया है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। पीएम आवास योजना में आवेदन करने के लिए आप पीएम आवास योजना के एप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।